शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

कभी


कभी आँखों में नींदे हैं,
कभी उनकी तलाशी है,
जागे हैं हम रातों में,
ये किस्से हैं कहानी है,
न जाने उम्र कितनी है,
न जाने कितनी साँसे हैं,
जी को देखा है, जी भर के,
जीने की तमन्ना है,
हर रास्ता हर मंजिल,
हर लम्हा तो अपना है,
बस एक सोच जो मेरी है,
बस एक सपना जो अपना है,
जाना है मुझे तो दूर,
मंजिल से आगे जाना है,
हुआ है ऐसा पहले भी,
गिरा हूँ मैं उठ उठ कर,
उठा हूँ मैं गिर गिर कर,
कदम मेरे थमे हर बार,
चले थम थम के फ़िर हर बार,
मंजिल को तलाशा है,
फ़िर ख़ुद को भी तराशा है।

3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

hey u really write well aap ki nayi kavita padhi bahut aachi lagi.. but one thing to ask who is ur inspiration plz agli kavita mai zaroo bataiyie ga intezaar karoogi......

Unknown ने कहा…

bhaiya ye sub to bahut accha hai, main to aapse or impress ho gayi. jitna bhi kaha jaye kam hai........ keh sakte hai k zindagi 1 ehsaas hi hai jo log ise seriously nhi lete they r wrong..... hats of to u bro.

chweetumohini ने कहा…

well poem to achchi hai kaafi bt innspiration ke baare main bhi janna chahungi ..........